Principal's Message
दैवीय शक्ति एवं अलौकिकता से परिपूर्ण परम वंदनीय माता भगवती देवी जी एवं देव संस्कृति के संवाहक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी की इस पावन पुण्य जन्म स्थली आवल खेड़ा में स्थित माता भगवती देवी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय उच्च शिक्षा विशेषकर स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्थापना वर्ष व 1996 से आज तक नित्य नए सोपान गढ़ रहा है और शिखर की ओर शतक अग्रसर है सफल और संपूर्ण जीवन की नींव है शिक्षा और यही छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण का मूल स्रोत है इसी के द्वारा विवेक की क्षमता का विकास होता है केवल औद्योगिक प्रगति से ही कोई देश खुशहाल समृद्ध और गौरवशाली नहीं बन सकता शिक्षा केवल नौकरी करने के लिए नहीं अपितु सामाजिक उत्थान के लिए भी परम आवश्यक है जीवन की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा का तात्पर्य उस ज्ञान से है जो व्यक्ति की संकल्प शक्ति को विकसित करके उसमें अंतर्निहित शक्तियों से उसका परिचय कराती है अतः हमारा लक्ष्य जीवन निर्माण चरित्र निर्माण एवं पूर्ण मानव का निर्माण है मैं महाविद्यालय के विकास की कामना करती हू|
" हम छात्र-छात्राएं का भविष्य तो नहीं बना सकते पर हम उन्हें सुंदर भविष्य के लिए तैयार अवश्य कर सकते हैं
शुभकामनाओं सहित
प्रोफ़ेसर यशोधरा शर्मा
(प्राचार्य)